भारतीय राजनीति और वोटर के मन को समझना आसान नहीं होता है. उसे बूथ तक लाने और अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करना बड़ा चुनौतीपूर्ण होता है. पिछले एक दशक के चुनावों पर नजर डालें तो ये बात साफ दिखती है कि हर पार्टी इस काम के लिए किस न किसी चुनावी रणनीतिकार की मदद लेती है.
https://www.tv9hindi.com/india/election-campaign-management-companies-show-time-robin-prashant-kishore-help-political-parties-to-win-lok-sabha-and-assembly-elections-2670073.html